लखनऊ: अक्टूबर की शुरुआत और नवरात्रि पर्व के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम नव फिर करवट ले ली है। दिन का तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और रातें ठंडी होने लगी हैं। इस बीच मौसम ने करवट लेते हुए बारिश (rain) का दौर भी शुरू हो गया। लखनऊ में आज शुक्रवार की शाम को तेज बारिश होना शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना होने की आशंका जताई है। राजधानी लखनऊ में भी सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही. दिनभर धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा। मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर तक लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम खुशनुमा रहेगा। 5 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और 6 अक्टूबर को ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मानसून की विदाई इस बार लेट है और अगले चार-पांच दिन तक इसकी वापसी की संभावना नहीं है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, कानपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और सीतापुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।