फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर) और दस्तक अभियान (Dastak campaign) (11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जानकारी दी कि सभी विभागों का माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर दवाइयाँ पहुँच चुकी हैं। ब्लॉक स्तर पर संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु बैठकें आयोजित की गई हैं और कार्ययोजना पूरी तरह से तैयार है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।