24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

ए.बी. इंटर कॉलेज शमशाबाद के तीन छात्रों का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन, विद्यालय व परिजनों में खुशी की लहर

Must read

शमशाबाद: नगर के प्रतिष्ठित AB Inter College के तीन मेधावी छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के इंटर कक्षा में अध्ययनरत प्रांशु शाक्य, अमन सिंह और अमन यादव का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi competition) के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार तथा परिजनों में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, 68वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन फतेहगढ़ स्थित स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में किया गया था। इस प्रतियोगिता में ए.बी. इंटर कॉलेज के छात्र अमन यादव ने ऊँची कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रांशु शाक्य, अमन सिंह तथा अमन यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस सफलता पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने तीनों छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि— “विद्यालय के छात्रों ने कड़ी मेहनत व लगन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। यह न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है बल्कि पूरे शमशाबाद क्षेत्र के लिए भी गर्व का क्षण है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होना सबसे बड़ी उपलब्धि है, जो आने वाले समय में इन छात्रों को ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।”

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के वरिष्ठ शिक्षक रामवीर, सुनील कुमार परमार, अरविंद कुमार और अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और आगे की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। छात्रों की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोग इन्हें आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर खेलते देखने की उम्मीद जता रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article