फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (Kshatriya Mahasabha) द्वारा विजयदशमी (Vijayadashami) के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह ‘मुन्नुबाबू’ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, एमएलसी कानपुर अविनाश सिंह चौहान, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में वार्षिक पत्रिका ‘क्षत्रिय जयघोष’ का विमोचन किया गया। साथ ही समाज के प्रमुख योगदानकर्ताओं को क्षत्रिय गौरव सम्मान से नवाजा गया। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने अतिथियों का स्वागत किया और समाज की एकजुटता की प्रशंसा की।
राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने युवाओं को लक्ष्य-आधारित कार्य करने की प्रेरणा दी और संघर्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। संगठन मंत्री के.डी.एस. राठौर ने भगवान श्रीराम की जीवनी का उल्लेख करते हुए मर्यादा और संस्कारों के पालन का संदेश दिया। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में समय और कर्म के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “जो समय के महत्व को नहीं समझता, वह बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता। कर्म प्रधान है—जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल मिलेगा।”
उन्होंने युवाओं से हनुमान चालीसा की चौपाई का पाठ करने और पूर्वजों के इतिहास से प्रेरणा लेने की अपील की। समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह मुन्नुबाबू ने कहा कि भगवान राम बनने के पीछे कई रहस्य हैं, जिन्हें समझकर युवाओं को सही दिशा दी जा सकती है।
कार्यक्रम संयोजक महेश पाल सिंह उपकारी ने विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्षत्रिय धर्म सभी जातियों को साथ लेकर चलने का है। जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने टीम को बधाई देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह राठौर, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह चौहान, अरविंद परिहार, शिव नरेश सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह, विभोर सोमवंशी, कुशल पाल सिंह, शिव प्रताप सिंह चीनू समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।


