16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है का दिया मंत्र, बुजुर्ग जनों को सम्मान

Must read

फर्रुखाबाद: मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद (My Young India Farrukhabad) द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के अवसर पर तीन दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का समापन समारोह सिरौली स्थित वृद्ध आश्रम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी शेखर रस्तोगी ने किया। उन्होंने कहा, “वृद्धजनों की सेवा और सम्मान (respect) करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस मौके पर युवा स्वयंसेवी सेवा पांचाल नगरी संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा, “हमें वृद्धजनों की जरूरतों को समझने और उनकी मदद करने का प्रयास करना चाहिए। इससे हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।” वैभव सक्सेना ने अपने विचार रखते हुए कहा, “वृद्धजनों के अनुभव और ज्ञान से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी कहानियों से हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं।”

आकाश सोमवंशी ने कहा है कि उद्देश्य वृद्धजनों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना था। मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में वृद्धजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का प्रयास किया। इस मौके पर नितीन गुप्ता,आदित्य शुक्ला, विवेक गुप्ता, विकास गुप्ता लोगों मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article