33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

संघर्ष के ऐलान के साथ प्राइस का डीलर एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित

Must read

फर्रुखाबाद: ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन (All India Share Price Shop Dealers Association) जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें खाद्य आयुक्त (Food Commissioner) द्वारा विक्रेताओं के लिए किए गए आदेश के संदर्भ में चर्चा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने जनपद के सभी ब्लॉकों से आए बैठक में मौजूद विक्रेताओं से समस्याओं के विषय में जाना विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा विक्रेताओं की दुकान पर सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम के माध्यम से खाद्यान्न दुकानों तक नहीं पहुंचा जा रहा है।

साथ ही उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्न की मात्रा कम दी जा रही है। जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द खाद्य आयुक्त के नाम जिला पूर्ति अधिकारी के नाम से ज्ञापन सोपा जाएगा ज्ञापन में विक्रेताओं को हो रही समस्या के विषय में जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता भी की जाएगी वार्ता असफल होने पर वितरण रोक दिया जाएगा ।

इसके अलावा नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी जिला अध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा की गई सर्वसम्मति से उपस्थित विक्रेताओं ने संगठन के अलग-अलग पदों के लिए हाथ उठाकर मतदान किया जिला कार्यकारिणी में संरक्षक राम लड़ैते शाक्य जिला अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी उपाध्यक्ष श्याम सिंह व गोपाल दास कपूर जिला महामंत्री आलोक सिंह संगठन मंत्री रवि चौहान तथा मीडिया प्रभारी रोहित शर्मा को चुना गया । विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर संगठन के पदाधिकारियों के लिए वोट किया ।इस अवसर पर पुनीत पालीवाल ,प्रफुल्ल शुक्ला, शिवम शुक्ला, वीरेन दिवाकर सलीम अल्वी ,मुजीब खान, शिशुपाल बिहार विक्रम यादव समेत आधा सैकड़ा विक्रेता मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article