फर्रुखाबाद: त्योहार के निकट आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) एक बार फिर सकरी हो गया है और सैंपल भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) के विशेष पर निर्देश पर कादरी गेट क्षेत्र में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूधियों को रोककर चेकिंग की और उनके सैंपल भरे सैंपल भरने की इसकारवायी से दूरियों में हर काम जैसा माहौल दिखाई देता रहा।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अक्षय प्रधान, विनोद कुमार, अरुण कुमार मिश्रा ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी के ने अभियान में भागीदारी की। उनका कहना है कि अभी हाल में ही एक दूधिया का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दूधिया दूध में कुछ और तत्व मिल रहा था ।
जिसके चलते जिलाधिकारी ने चेकिंग करने के निर्देश दिए थे उन्हीं के अनुपालन में अभियान चलाकर दूधियों को रोका गया हुआ सैंपल भरे गए खाद विभाग की इस कार्यवाही से दूधियों में हड़कंप जैसा माहौल देखने को मिला।अधिकारियों ने कहा की चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा।