32.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा: सांसद, विधायक और जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर किया शुभारंभ

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़े का उद्घाटन सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, और जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने झाड़ू लगाकर किया। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ जेएनवी रोड तिराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सफाई करके किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए मूर्ति की साफ-सफाई की और प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई का महत्व बताया। सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर पालिका परिषद ईओ विनोद कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई की और पखवाड़े की शुरुआत की।
सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया: सफाई कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ ली, जिसमें उन्होंने पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
निर्देश: सभी को स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता पखवाड़े का पालन करने के निर्देश दिए गए।
इस पखवाड़े का उद्देश्य न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई को सुनिश्चित करना है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। यह पहल स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रेरित करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article