फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली में 15 वर्षीय चंदन बाल्मीकि की बाइक टक्कर और मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को कोतवाली के मुख्य गेट पर रखकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर की रात चंदन (15) अपने दोस्तों के साथ शंकर बारात देखकर लौट रहा था। इसी दौरान नवादिया स्थित उर्मिला गेस्ट हाउस के पास पीछे से आ रही बुलेट सवार ने उसे टक्कर मार दी। जब चंदन ने बाइक सही तरीके से चलाने की बात कही तो हमलावर उसे पीट-पीटकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
घायल चंदन को शांति नगर निवासी विनीत राजपूत और जिला जेल निवासी सौरभ ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर किया गया, लेकिन सुधार न होने पर परिजन कानपुर के निजी अस्पताल ले गए। लगभग 11 दिन तक इलाज के बाद 2 अक्टूबर की रात चंदन की मौत हो गई।
शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि:
मृतक चंदन बीपीएम स्कूल, बरगदिया घाट में कक्षा 7 का छात्र था। उसके पिता राजेश मोहम्मदाबाद ब्लॉक में सफाई कर्मचारी हैं। बेटे की मौत से मां आरती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों का आरोप और पुलिस-प्रशासनिक कार्रवाई:
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने शव को फतेहगढ़ कोतवाली गेट पर रखकर कार्यवाही की मांग की। करीब आधे घंटे तक पुलिस और परिजनों में नोक-झोंक चली। बाद में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव उठाया गया।
घटना ने पूरे मोहल्ले में गुस्सा और चिंता बढ़ा दी है। लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


