फर्रुखाबाद।ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स ने जीएसटी 2.0 संक्रमण के दौरान छोटे दवा विक्रेताओं की मुश्किलों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा है। संगठन ने छोटे खुदरा विक्रेताओं और केमिस्टों को हो रहे घाटे से बचाने हेतु तुरंत कदम उठाने की अपील की है।
ओसीडीयूपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि जीएसटी में कटौती और नियमों के कारण छोटे विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। अधिकांश छोटे व्यापारी पंजीकृत नहीं हैं या कम्पोजिट डीलर हैं, जो इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा नहीं कर सकते। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल राहत नहीं दी गई, तो कई छोटे केमिस्ट अपनी दुकानें बंद कर सकते हैं, जिससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में दवाइयों की उपलब्धता प्रभावित होगी।
जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक सुधार के दौरान खुदरा दवा व्यापार की रीढ़ को सुरक्षित रखने का समय है और सरकार से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है।





