नई दिल्ली। शुरू अक्तूबर मे आई तेजी के बाद शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। खासकर 50 रुपये से कम कीमत वाले अटलांटा लिमिटेड (Atlantaa Ltd) के शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।
अटलांटा लिमिटेड के शेयरों का पिछला क्लोजिंग प्राइस 46.38 रुपये था। 3 अक्तूबर को शेयर 52 रुपये पर खुला और थोड़ी ही देर में 55.65 रुपये का हाई बना दिया। इसके साथ ही इस स्टॉक ने 20 फीसदी का अपर सर्किट छू लिया।
पिछले साल 4 नवंबर को इस शेयर ने 59.84 रुपये का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर बनाया था। वहीं, इस साल अप्रैल में यह स्टॉक 27.26 रुपये तक गिर गया था, जो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है। यानी मौजूदा कीमत अब अपने हाई लेवल के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
निवेशकों के लिए यह स्टॉक हाल ही में जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। पिछले 5 दिनों में 34 फीसदी का रिटर्न, पिछले एक महीने में 65 फीसदी का रिटर्न और पिछले 6 महीने में 95 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एक साल में यह शेयर 4 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दे चुका है, लेकिन पिछले 5 साल में यह स्टॉक 700 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ चुका है।
1977 में स्थापित अटलांटा लिमिटेड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है। कंपनी ने भारत में सड़क निर्माण से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर तक अहम प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 456 करोड़ रुपये है।






