लखनऊ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविंद्र शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना गोमती नगर विस्तार इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रविंद्र शुक्ला अपनी बेटी के साथ कार में जा रहे थे। तभी अचानक कुछ दबंगों ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद बदमाशों ने गाड़ी रोक ली और उन्हें बाहर निकालकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने इतना मारा कि वह लहूलुहान हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस वारदात से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उच्च अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।