दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पहले DCP पश्चिम का कुड़िया घाट निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

0
17

लखनऊ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को DCP पश्चिम खुद कुड़िया घाट पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ ठाकुरगंज और चौक थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।
निरीक्षण के दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। घाटों पर भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग और गश्त के इंतजामों की समीक्षा की गई। DCP पश्चिम ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालु शांति से अपना धार्मिक कार्य संपन्न कर सकें।
गौरतलब है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन शहरभर के विभिन्न पंडालों से हजारों की संख्या में मूर्तियाँ कुड़िया घाट और अन्य घाटों पर लाई जाती हैं। भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और रिजर्व फोर्स तैनात रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here