लखनऊ शुक्रवार को सुबह–सुबह सीतापुर रोड स्थित एयरफोर्स रोड चौराहे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ियों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टकराने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हादसे के बाद पूरे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
गवाहों के मुताबिक चौराहे पर पहले एक कार और ऑटो में हल्की टक्कर हुई थी। इसके बाद पीछे से आ रही तीन और गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। गाड़ियां इतनी नज़दीक थीं कि एक-के-बाद-एक सभी भिड़ गईं और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लोग अपने वाहन छोड़कर बाहर निकल आए और किसी तरह वाहनों को अलग करने की कोशिश करने लगे।
सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया। कई लोग देर तक जाम में फंसे रहे, जिससे ऑफिस और स्कूल जाने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक सामान्य कर दिया है और जांच में जुट गई है कि आखिर यह टक्कर तेज रफ्तार के कारण हुई या फिर ड्राइविंग में लापरवाही के चलते।