लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने आज भाजपा सरकार (BJP government) पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसे लोग लोहे का डबल इंजन समझते हैं, वह भी अंदर से सोना बन गया है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा, भाजपा शासन में सोने की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि का कारण आम जनता में सोने की माँग में वृद्धि नहीं, बल्कि अति भ्रष्ट भाजपाइयों के तरल काले धन का ठोस सोने में ‘स्वर्णीकरण’ है।
इसके आगे उन्होंने कहा, सच तो यह है कि अब कोई गरीब व्यक्ति अपने प्रियजनों को शादी में आशीर्वाद के तौर पर सोने की एक लौंग भी नहीं दे सकता। सोना तो छोड़िए, भाजपाइयों में कीमती धातुओं की जमाखोरी के चलते अब चाँदी भी गरीबों की पहुँच से बाहर हो गई है।
उन्होंने कहा, अब भाजपा का प्रचार तंत्र कहेगा, भाजपा सरकार क्या कर सकती है? सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होती हैं। अगर यह सच है, तो सरकार बताए कि किन आर्थिक नियमों और सिद्धांतों के तहत, गिरती कीमतों के बावजूद, विलासिता की धातुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।
सपा प्रमुख ने पूछा, क्या भाजपा सरकार में किसी के पास सोना जमा करने वालों के लिए ड्रोन, दूरबीन या बुलडोजर नहीं है? क्या ऐसा हो सकता है कि जिसे लोग लोहे का डबल इंजन समझते हैं, वह असल में अंदर से सोने से बना हो?