मोहम्मदाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव मुरेठी निवासी प्रदीप कुमार ने थाने में तहरीर देकर चोरी की घटना की जानकारी दी है। प्रदीप कुमार के अनुसार वह पिपरगांव स्थित देसी शराब ठेके (liquor shop) पर सेल्समैन का काम करता है। 30 सितंबर की रात लगभग 10 बजे उसने ठेका बंद कर घर लौट आया था। 1 अक्टूबर की सुबह राहगीरों ने ठेके का ताला टूटा देखा और उसे सूचना दी।
सूचना पर प्रदीप जब ठेके पर पहुंचा तो पाया कि ठेके पर लगे कैमरे, सोलर प्लेट, इनवर्टर और बैटरी गायब थे। प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उक्त सामान 1 अक्टूबर की सुबह किसी समय चोरी कर लिया। मामले की तहरीर पर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।