5943 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, स्लीपर और एसी कोच में बढ़ी निगरानी
लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) मंडल द्वारा चलाए गए औचक चेकिंग अभियान (surprise checking drive) में बड़ी संख्या में बेटिकट यात्री पकड़े गए। अभियान के दौरान पिछले महीने 5943 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। इनसे रेलवे ने कुल 5.02 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान की निगरानी सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता की टीम ने की। अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान सबसे अधिक बेटिकट यात्री दैनिक स्लीपर और एसी कोचों में पाए गए।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले टिकट अवश्य लें, अन्यथा कार्रवाई से बचना संभव नहीं होगा।