2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, विंध्यवासिनी धाम और शक्तिपीठों में दिखी भव्यता
लखनऊ: नवरात्रि (Navratri) का पर्व इस बार पूरे प्रदेश में आस्था और विकास की अद्भुत मिसाल बन गया। नौ दिनों तक मंदिरों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अनुमान के मुताबिक प्रदेशभर में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए।
सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा विंध्यवासिनी धाम, जहां नवरात्रि के नौ दिनों में 50 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। नव्य स्वरूप में दिख रहे धाम और कॉरिडोर परियोजना ने श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत दी। भक्तों ने इसे अद्भुत और भव्य अनुभव बताया।
इसी तरह गोरखपुर का तरकुलहा देवी मंदिर भी श्रद्धालुओं का केंद्र रहा। प्रमुख शक्तिपीठों और मंदिरों में सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुविधाओं के नए स्वरूप ने आस्था के इस पर्व को खास बना दिया।