लखनऊ: राजधानी Lucknow के अमीनाबाद (Aminabad) क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि की महानवमी के दिन सुबह से बिजली कटौती ने लोगों की नाराजगी को बढ़ा दिया है। निवासियों के अनुसार, सुबह 7 बजे से बिजली गुल है और शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई। लोगों ने पावर हाउस में बार-बार फोन किया लेकिन न तो कॉल रिसीव हुई और न ही किसी ने बिजली आने का समय बताया।
महानवमी के मौके पर घरों में पूजा और अनुष्ठान की तैयारियाँ अधूरी रह गईं। दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह बिजली विभाग की लापरवाही और सिस्टम की नाकामी का सबूत है। लखनऊ जैसे बड़े शहर में इस तरह की स्थिति ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


