नई दिल्ली।अक्टूबर महीने की शुरुआत में आम लोगों के लिए कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जो सीधे उनकी जेब और सुविधाओं को प्रभावित करेंगे। चाहे बात रेलवे टिकट बुकिंग की हो, यूपीआई ट्रांजैक्शन की या एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की, हर जगह नए नियम और संशोधन देखने को मिल रहे हैं।
आज से रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में नया नियम लागू कर दिया है। नए नियम के तहत, रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है। यह नियम आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट दोनों पर लागू होगा। इससे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की उम्मीद है।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी आज से नया बदलाव लागू हो गया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क का नया नियम लागू किया है। इसके तहत नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स अब एक ही PAN या PRAN के अंतर्गत कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़ी नई गाइडलाइन भी आज से लागू हो गई है। अब यूजर्स किसी से डायरेक्ट पैसे मांग नहीं सकते। पी2पी सुविधा को बंद कर दिया गया है। एनपीसीआई ने यह कदम बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए उठाया है। वहीं, अब यूपीआई के माध्यम से एक बार में अधिकतम 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि पहले यह लिमिट केवल 1 लाख रुपये थी।
दशहरा और दीवाली से पहले दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये हो गई है। 15.50 रुपये की यह बढ़ोतरी ग्राहकों को सीधे प्रभावित करेगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।