NCRB रिपोर्ट 2023: उत्तर प्रदेश महिला अपराधों में अव्वल, हत्या-अपहरण और दहेज हत्या में भी पहले नंबर पर

0
33

देश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर चेतावनी

नई दिल्ली/लखनऊ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 2023 की रिपोर्ट 30 सितंबर 2025 को जारी की, जिसमें उत्तर प्रदेश में महिला अपराध की स्थिति को लेकर चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में महिला अपराध के सबसे ज्यादा मामले यूपी से दर्ज हुए।
छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, यौन शोषण और दहेज उत्पीड़न के मामलों में यूपी सबसे आगे।
हत्या, अपहरण और दहेज हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर।
महिला तस्करी और नाबालिग बच्चियों के अपहरण के मामलों में भी यूपी का अव्वल स्थान।
दहेज हत्या और घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों में यूपी की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
रिपोर्ट जारी होने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने कहा:
> “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केवल नारा बनकर रह गया। महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।”
वहीं, यूपी सरकार और पुलिस का कहना है कि अपराध की संख्या बढ़ने का अर्थ है कि महिलाएं अब शिकायत दर्ज कराने में ज्यादा सक्रिय हो रही हैं। इसके साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स और मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here