FD 147 विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा, पायलट और क्रू की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली एयर एशिया फ्लाइट FD 147 में सोमवार को बड़ी तकनीकी खराबी आ गई। उड़ान में कुल 135 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी कि विमान में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है।
एटीसी से अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से वापस रनवे पर उतारा गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल आपात स्थिति के मद्देनज़र सभी इंतज़ाम कर दिए थे। गनीमत रही कि पायलट और क्रू की सूझबूझ से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
घटना के बाद यात्रियों में भारी दहशत देखने को मिली। कई यात्रियों ने तुरंत अपने टिकट कैंसिल कर दिए और यात्रा टालने का फैसला किया। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है और तकनीकी खराबी की विस्तृत जांच की जा रही है।
फिलहाल विमान को टेक्निकल टीम ने जांच के लिए रोक दिया है और परीक्षण किया जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।