झांसी और अमेठी में सड़क हादसे, सीएम योगी ने जताया शोक और दिए सख्त निर्देश

0
23

Lucknow| उत्तर प्रदेश के झांसी और अमेठी जिलों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। इन हादसों में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए।
जैसे ही घटना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, उन्होंने तत्काल दोनों हादसों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
सीएम योगी ने संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का दुख कभी भरा नहीं जा सकता, लेकिन सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी और तेज रफ्तार के कारण हुए। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा अभियान को और मजबूत किया जाए और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here