मोहम्मदाबाद: कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर रोहिला निवासी 60 वर्षीय (old man) रनवीर सिंह यादव इटावा बरेली हाईवे पर रोहिला चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे अपने खेतों पर घूम कर साइकिल से वापस घर आ रहे थे l जैसे ही वह शाम लगभग 6:30 बजे रोहिला चौराहे के निकट स्थित एक डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचे।
फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी l जिससे रनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई l राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई दलबीर सिंह है l मृतक खेती करता था l मृतक के तीन पुत्र सुधीश, अनिल व सचिन है तथा तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है l अनिल एवं सचिन दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं l पत्नी मार्ग मार्ग श्री तथा स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l