अमृतपुर: जिले में प्रस्तावित फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) परियोजना के लिए बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस परियोजना के तहत तहसील क्षेत्र के कुल 2355 किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। प्रशासन ने इस संबंध में तैयारी तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे तहसील क्षेत्र के 13 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए कुल 159.93 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 719 गाटा संख्या से संबंधित किसानों की जमीन शामिल है। प्रशासन का कहना है कि किसानों को उनकी जमीन के बदले सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
सोमवार को तहसीलदार शशांक सिंह ने 13 गांवों के लेखपालों—पवन यादव, उत्कर्ष दुबे, अमित शुक्ल, रविन्द्र नारायण वर्मा और अतीत कुमार—के साथ बैठक की। बैठक में तहसीलदार ने निर्देश दिया कि जिन किसानों की जमीन इस परियोजना में शामिल होगी, उनका पूरा विवरण समय से तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। प्रत्येक गाटा की मौके पर जांच कर यह जानकारी दी जाए कि उस पर मकान, समर या आबादी है या नहीं, और कौन-कौन से गाटा जिला मार्ग या राजमार्ग से जुड़े हैं।
उन्होंने किसानों को अधिग्रहण प्रक्रिया और मुआवजे से जुड़ी पूरी जानकारी देने पर भी जोर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे बनने से जिले को आवागमन की नई सुविधा मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।