सर्विलांस क्राइम और मड़ियांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर किया खुलासा
लखनऊ: पुलिस ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) से आए एक चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (arrested) किया है। इस गिरोह के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए।
सर्विलांस क्राइम टीम और मड़ियांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लखनऊ और जालौन में सक्रिय था और इनके खिलाफ कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ जारी है और उनके साथियों और अन्य चोरी के मामलों की पड़ताल की जा रही है। बरामद माल को कब्जे में लेकर संबंधित दुकानदारों और पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।