सिधौली कोतवाली की चौड़िया चौकी पर तैनात दारोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
सीतापुर: एंटीकरप्शन टीम (anti-corruption team) ने अरुण कुमार शर्मा नामक दारोगा (sub inspector) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अरुण कुमार शर्मा दीवान से प्रमोट होकर दारोगा बने थे और वर्तमान में सिधौली कोतवाली की चौड़िया चौकी पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, हरदोईया निवासी पंकज ने एक मुकदमे के सिलसिले में दारोगा से 10 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की। शिकायत मिलने पर एंटीकरप्शन टीम ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को अटरिया थाना ले जाकर गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।