फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) एवं संसाधन के बीच लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) को लेकर 1 अक्टूबर को वार्ता तय की गई है।भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने लिंक एक्सप्रेसवे एवं बांध के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने वार्ता का प्रस्ताव रखा। 1 अक्टूबर को वार्ता करने का कार्यक्रम तैयार हुआ है।
बताते चलें कि चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत की 28 सितंबर को जिला कार्यालय पर महापंचायत एवं महीने भर के कार्य को लेकर के समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से समस्त पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि जिला प्रशासन लिंक एक्सप्रेस वे एवं बांध की समस्या और महापंचायत में दिए गए ज्ञापन को लेकर के किसानों से वार्ता नहीं करेगा।
6 अक्टूबर को बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी के जन्म दिवस पर जिला अधिकारी प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर आज जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को कल दिनांक 1 अक्टूबर को 22 सितम्बर को दिए गए ज्ञापन पर वार्ता के लिए जिला अधिकारी सभागार में वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। यह जानकारी जिला महासचिव अभय यादव ने दी ।


