फर्रुखाबाद: स्कूल ऑफ नर्सिंग, मेमोरियल हॉस्पिटल, फर्रुखाबाद में प्रिंसिपल अलीशा अभिषेक लाल के सौजन्य से आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। यह शिविर नारी शक्ति मिशन (Nari Shakti Mission) एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुआ।
इस अवसर पर डॉ० अमीषा, कु० ऋचा, कु० अदिति, डॉ०अभिषेक लाल, सहित कुल 09 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर को सफल बनाने में रक्तकेंद्र टीम का विशेष सहयोग रहा, जिसमें डॉ० शिल्पा पराशर, श्री गिरीश कुमार, श्री सोहित कटियार, कु० फरहा नाज, रावेन्द्र प्रताप एवं श्री मनोज शामिल रहे।
आयोजकों ने रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो असंख्य जीवन बचाने का सबसे सरल और महान उपाय है।