सपा सांसद रामजीलाल सुमन को हाउस अरेस्ट, गिजौली विवाद में पुलिस ने किया समझौता

0
71

आगरा। जिले के गांव गिजौली में दो पक्षों के बीच विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सांसद को आगे जाने से रोका।
सूचना के अनुसार, रामजीलाल सुमन अपने साथ एटा और इटावा के सासंदों के साथ गांव गिजौली जा रहे थे। रास्ते में पुलिस से सांसद की नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान सांसद ने बार-बार कहा, “धारा 144 लगी हुई है, हमें जेल भेजो — हमें जेल भेजो।”
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवादित पक्षों के बीच समझौता करवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत रहने और किसी भी तरह की हिंसा से दूर रहने की चेतावनी भी दी।
सपा नेताओं ने इस कार्रवाई को लेकर विरोध जताया और कहा कि उनका उद्देश्य केवल शांति और समाधान सुनिश्चित करना था। प्रशासन ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here