मंदिर में हुड़दंग मचाने पर रोकने पर हमला, इलाके में मचा हड़कंप
बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कंधरपुर स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक युवक मंदिर में हुड़दंग मचा रहा था। उसे रोकने के दौरान मंदिर के बाबा हृदयदास पर हमला कर दिया गया।
घायल बाबा को तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गांववासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।