खुद को आर्मी चीफ बताकर युवाओं को तैयार कर रहा था फौज, हत्या और दंगा भड़काने की थी योजना
कानपुर। कानपुर और लखनऊ में एटीएस ने एक बड़े आतंकवाद और साजिश मामले का पर्दाफाश किया है। लखनऊ से पकड़ा गया तौसीफ, जो सुजातगंज का रहने वाला है और पेशे से अकाउंटेंट है, मुजाहिदीन आर्मी बनाने की साजिश रच रहा था।
जानकारी के अनुसार, तौसीफ खुद को आर्मी चीफ बताकर कई इलाकों के युवाओं को अपने संपर्क में ले रहा था और उन्हें हिंसक गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा था। वह युवाओं को मुस्लिमों पर कथित जुल्म के फर्जी वीडियो दिखाकर भड़काता था और उन्हें अपनी फौज में शामिल करने की कोशिश कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि तौसीफ ने शहर के हिंदू धर्मगुरु की हत्या करने की योजना बनाई थी। हत्या के बाद वह दंगे भड़काने की साजिश रच रहा था। एटीएस ने कहा कि आरोपी की गतिविधियों पर लंबी समय से नजर रखी जा रही थी, और उसके डिजिटल सबूत, सोशल मीडिया एक्टिविटी और फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से साजिश का पता चला।
तौसीफ के परिवार, खासकर उसके रिक्शा चालक पिता, उसकी गतिविधियों से अंजान थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
एटीएस के अधिकारी ने कहा कि तौसीफ जैसी साजिशों को समय रहते नाकाम करना ही हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।