लखनऊ। यूपी पुलिस सेवा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राज्य के दो वरिष्ठ IPS अफसर दिनेश सिंह और सुधा सिंह ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, सुधा सिंह इस समय डीआईजी रेलवे लखनऊ के पद पर तैनात हैं। वहीं उनके पति दिनेश सिंह पिछले एक साल से मेडिकल लीव पर हैं। दिनेश सिंह पहले अमेठी और बिजनौर के एसपी रह चुके हैं।
IPS दंपति के इस फैसले ने महकमे में चर्चा तेज कर दी है। पुलिसकर्मियों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों ने अचानक सेवा छोड़ने का निर्णय क्यों लिया। माना जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया गया है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों अफसरों की VRS अर्जी सरकार को प्राप्त हो गई है और प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।