34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

एटा में युवक ने बनाया वीडियो और फिर नहर में लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू

Must read

एटा। जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पिलुआ थाना क्षेत्र के सुन्ना स्थित हज़ारा नहर में 24 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

माल गोदाम रोड, शुक्ला गार्डन निवासी साहिल कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप ने नहर में कूदने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उस वीडियो में साहिल कहता नजर आया – “तुम्हारा 15-20 लाख का हिसाब हो गया है, जो मैं कहीं से नहीं कर पाऊंगा।” इसके तुरंत बाद उसने नहर में छलांग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। देर रात तक गोताखोर युवक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article