27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

“ग्रैंडपेरेंट्स डे” बुजुर्गों को बताया जीवन को अनमोल धरोहर, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

Must read

फर्रुखाबाद: सीपी इंटरनेशनल स्कूल में“ग्रैंडपेरेंट्स डे” (Grandparents Day) बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात् पूरे वातावरण में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

विद्यालय के प्राचार्य संजय बिष्ट ने अपने स्वागत भाषण में दादा-दादी एवं नाना-नानी की भूमिका को अमूल्य बताता । उन्होंने कहा कि उनका अनुभव, स्नेह और आशीर्वाद ही नई पीढ़ी के लिए सच्ची धरोहर है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और रामलीला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए, जिनकी उपस्थिति से समारोह का महत्व और भी बढ़ गया।

कार्यक्रम में विविध मनोरंजक एवं सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें दादा-दादी और नाना-नानी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आव्या के दादा जी कवि रामावतार शर्मा (इंदू )ने उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट को स्वरचित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया , तथा अपने वक्तव्य के द्वारा विद्यालय की विशेषताओं की सराहना की ।

विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन की सच्ची मार्गदर्शक और परिवार की अमूल्य पूँजी हैं। प्रबंध निदेशिका श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पारिवारिक मूल्यों को सशक्त बनाते हैं, बल्कि बच्चों में संस्कारों की नींव भी गहरी करते हैं।

उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि दादा-दादी एवं नाना-नानी बच्चों के जीवन में न केवल संस्कारों की नींव रखते हैं, बल्कि अपने अनुभव और आशीर्वाद से उन्हें सही दिशा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि विद्यालय में इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं पारिवारिक मूल्यों से जुड़े आयोजन प्रतिवर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित किए जाते रहेंगे।अंत में प्राथमिक विंग की हेड श्रीमती शिवानी दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।मंच संचालन दो शिक्षिकाओं नेहा एवं राशि द्वारा किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article