मुख्यमंत्री ने कार्यशैली और ईमानदार छवि को देखते हुए जताया भरोसा
लखनऊ/फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर फर्रुखाबाद सदर विधायक (Farrukhabad Sadar MLA) मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Sunil Dutt Dwivedi) पर भरोसा जताते हुए उन्हें सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति का सभापति नियुक्त किया है। प्रदेश की कुल 18 समितियों में यह अकेली समिति है, जिसके सभापति को लगातार दूसरी बार रिपीट किया गया है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय मेजर द्विवेदी की कर्मठ कार्यशैली, निष्पक्ष छवि और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए लिया है। उनकी साफ-सुथरी राजनीति और संगठनात्मक क्षमता ने न केवल पार्टी नेतृत्व बल्कि जनता के बीच भी विश्वास कायम किया है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर दोबारा आसीन होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला उनकी निष्ठा और सक्रियता का बड़ा प्रमाण है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि मेजर द्विवेदी का दोबारा चयन, फर्रुखाबाद के लिए गौरव की बात है और इससे जिले के विकास कार्यों को भी नई दिशा और गति मिलेगी।