13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भव्य कन्या पूजन समारोह का आयोजन

Must read

फर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (International Hindu Council) और राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) के संयुक्त तत्वावधान में फर्रुखाबाद शहर के ऐतिहासिक और पौराणिक गुड़गांव देवी मंदिर में आज भव्य सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में 101 कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के पावन चरण धोने से हुई, जिसके उपरांत उन्हें तिलक कर, पुष्प अर्पित कर, आरती उतारी गई। पूजन के बाद प्रत्येक कन्या को दक्षिणा, फल, लेखन सामग्री (पेन, पेंसिल, रबर, कटर) एवं स्वादिष्ट स्नैक्स भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष अधिवक्ता कोमल पांडे ने बताया, “पूजन के समय माता की असीम कृपा की अनुभूति हुई। पूरा वातावरण भक्ति और भावनाओं से ओतप्रोत था। इस आयोजन का उद्देश्य कन्याओं में माँ भगवती का स्वरूप देखना और समाज को कन्या सम्मान का संदेश देना है।”

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने भी कन्या पूजन कर भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में कन्याओं के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना सुदृढ़ होती है।

कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था सुमित गुप्ता द्वारा कुशलता से संपन्न कराई गई। पूजन के उपरांत उन्होंने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भी सामग्री का वितरण किया और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस पुण्य अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री शिवम गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी के साथ कन्या पूजन में भाग लेकर आनंद की अनुभूति की।

इस धर्मिक आयोजन में कई पदाधिकारी और समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिनमें आनंद गुप्ता (कार्यकारी अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद), कार्तिकेय शुक्ला (कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल), पंकज राठौर (जिला उपाध्यक्ष), आजाद तिवारी, विनीत बाजपेई, शिवम शुक्ला, यश अग्निहोत्री, मनीष, दुबे मोनू दुबे, शुभ गुप्ता, लवी सैनी, मोहन मिश्रा, नितिन गुप्ता, प्रवीण कश्यप, सोमेश बाजपेई आदि।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article