अमृतपुर: निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहा FLN and NCRT पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण अब गंभीर अव्यवस्था का शिकार हो गया है। सुबह 10 बजे से निर्धारित प्रशिक्षण सोमवार को 11 बजे तक शुरू नहीं हो सका। न तो प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर समय पर पहुंचे और न ही प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक।
विकास खंड राजेपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र में 4 अगस्त से चल रहे चौथे बैच के प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाओं को भाषा और गणित में दक्षता बढ़ाने के लिए नवीनतम पद्धतियों और एनसीआरटी आधारित पुस्तकों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रशिक्षण समय पर शुरू नहीं होने और समय से पहले समाप्त होने के कारण अब यह एक मजाक बन गया है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र का ताला समय पर खुल गया, लेकिन ट्रेनर व शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वाभाविक है, खासकर जब खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजीव कुमार श्रीवास्तव भी समय पर उपस्थित नहीं हुए। बीईओ ने बताया कि सभी शिक्षकों और ट्रेनरों को हिदायत दी गई है कि जो भी समय पर प्रशिक्षण में नहीं आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को दो एआरपी छुट्टी पर थे, जिसके बाद प्रशिक्षण अब समय से शुरू और समाप्त होगा।
सरकार की मंशा निपुण भारत मिशन के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा और गणित में दक्षता बढ़ाना है, लेकिन इस प्रकार की अव्यवस्था मिशन की सफलता के लिए गंभीर चुनौती बन रही है।