390 मस्जिदों से भीड़ जुटाने का खौफनाक प्लान, सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों का सहारा
बरेली। जिले में दंगा फैलाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक तौकीर रजा ने पहले से “दंगे का खूनी प्लान” तैयार कर रखा था। योजना के अनुसार, पांच थाना क्षेत्रों की 390 मस्जिदों से हर मस्जिद से लगभग 100 लड़कों को इकट्ठा किया जाना था। इससे एक ही जगह लगभग 40 हजार लोग जमा होने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि भीड़ को बुलाने के लिए तौकीर ने फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप्स का सहारा लिया। भड़काऊ वीडियो और संदेशों के जरिए लोगों को भड़काया गया। उपद्रवी पीलीभीत, मुरादाबाद और रामपुर से बड़ी तादाद में भीड़ में शामिल हुए।
जांच में यह भी पता चला कि भीड़ को इकट्ठा करते समय बच्चों को आगे कर पुलिस के सामने भेजा गया। पुलिस ने संबंधित फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप्स को चिन्हित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए





