शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, विजिलेंस ने दर्ज की FIR

0
64

संभल, मुजफ्फरनगर और बलरामपुर के तत्कालीन DIOS फंसे, 48 लोग आरोपी 

लखनऊ। यूपी में शिक्षक नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस प्रयागराज ने FIR दर्ज की है। इस मामले में संभल, मुजफ्फरनगर और बलरामपुर के तीन तत्कालीन DIOS समेत कुल 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जांच में सामने आया कि बिना किसी परीक्षा के शिक्षकों को पदों पर नियुक्त किया गया और इसके लिए फर्जी पैनल भी तैयार किया गया। इसमें प्रिंसिपल, स्नातक शिक्षक और कॉलेज प्रबंधक शामिल हैं। प्रमुख आरोपी गजेंद्र कुमार, गोविंद राम और मनोज आर्य के अलावा उपसचिव नवल किशोर भी FIR में शामिल हैं।
मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर विजिलेंस प्रयागराज ने की थी। FIR में कहा गया है कि एडेड विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों के कारण शिक्षा व्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पुलिस और विजिलेंस टीम अब आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here