यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात ने थाना क्षेत्र के कई ग्रामों में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। ग्राम पंचायत नथुआपुर में जयचंद्र पुत्र गोकुल प्रसाद की झोपड़ी गिर गई, जिससे उनकी कीमती भैंस की मौत हो गई।
राजेपुर भूड़ में महिला मौर्यश्री पत्नी हाकिम सिंह का कच्चा मकान अतिवृष्टि के कारण ढह गया, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्राम चंदनपुर में सारिका पत्नी मोनू का कच्चे मकान की छत गिर गई। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत याकुतगंज में नगमा बेगम पत्नी करीम अली का कच्चा मकान गिरने से परिवार बाल-बाल बच गया।
रामपुर ग्राम में एक ग्रामीण की दीवार गिरने से दो बकरियां दब गई, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया। श्रंगीरामपुर में भी कई मकानों की छतें और दीवारें गिर गईं।
स्थानीय प्रशासन और राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों में लोगों को इस भारी बरसात से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और पीडि़तों की सहायता करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।