28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

प्रियांशी मिश्रा बनी SHO – मिशन शक्ति की मिसाल

Must read

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की है। LLB की छात्रा Priyanshi Mishra को एक दिन के लिए हुसैनगंज थाने का SHO बनाया गया।

सुबह जब प्रियांशी वर्दी में थाने पहुँचीं तो पुलिस कर्मियों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। प्रियांशी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं, थाने का निरीक्षण किया और इंस्पेक्टर शिवकुमार मंगल के साथ क्षेत्र भ्रमण भी किया। उन्होंने देखा कि थाने में केस कैसे दर्ज होते हैं और किस तरह पुलिस टीम घटनाओं पर काम करती है।

प्रियांशी ने कहा – “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैंने कानून की पढ़ाई इसलिए चुनी ताकि समाज में न्याय दिलाने का काम कर सकूँ। आज मैंने देखा कि पुलिस किस तरह कठिन परिस्थितियों में काम करती है।” लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत इस तरह की पहल से बेटियों को न सिर्फ आत्मविश्वास मिलेगा बल्कि उन्हें समाज में नेतृत्व करने का मौका भी मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article