शमशाबाद (फर्रुखाबाद):ग्राम चिलसरा (Village Chilsara) के मजरा पाल नगला में बीती रात चोरी की घटना के दौरान चोरों ने घर के युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल (injured) कर दिया। वारदात के बाद चोर एक बक्सा उठाकर फरार हो गए, जिसे बाद में खेत में टूटा हुआ बरामद किया गया।
ग्राम निवासी अमर सिंह के घर चोर दीवार फांदकर दाखिल हुए। उन्होंने कमरे में रखा लोहे का बक्सा उठाया। उसी दौरान अमर सिंह का पुत्र रविंदर आहट सुनकर जाग गया और चोरों को ललकारा। पकड़े जाने के डर से चोरों ने उस पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
चोर बक्सा लेकर भाग निकले, लेकिन कुछ दूरी पर खेत में उसे तोड़कर सामान फेंक दिया। ग्रामीणों ने बक्सा बरामद कर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराया और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।