फर्रुखाबाद (शमशाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम बराई में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर हजारों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी (cash and jewellery stolen) कर लिए। वहीं, दो अन्य घरों में चोरी (Theft) का प्रयास विफल हो गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
ग्राम निवासी धर्मपाल पुत्र झम्मनलाल के घर में चोरों ने करीब 1:30 बजे वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे जबकि उनकी बेटी पूजा आंगन में सो रही थी। चोरों ने दरवाजे की कुंडी खोलकर घर में प्रवेश किया और कमरे का ताला तोड़कर ₹10,000 नकद, एक मंगलसूत्र, टीका व पायल समेत जेवर चोरी कर लिए।
सुबह उठने पर परिजनों ने सामान बिखरा देखा और शोर मचाया। चोर एक लोहे का बक्सा भी उठा ले गए थे, जो बाद में ग्राम प्रधान के खेत में टूटा हुआ मिला। उसी रात गांव के सुरेंद्र पुत्र जमादार और सचिन पुत्र वीरपाल के घरों में भी चोर घुसे, लेकिन शोर होने पर भाग निकले।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। पीड़ितों ने शमशाबाद थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।