बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने चेतावनी देते हुए कहा, है कि त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने और विकास में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि भारत में “गज़वा-ए-हिंद” का सपना कभी पूरा नहीं होगा, बल्कि ऐसे लोगों को “नर्क का टिकट” दिया जाएगा। सीएम ने आरोप लगाया है कि, अराजकता फैलाने वाले बच्चों को ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर (‘I love Mohammad’ posters) और तख्तियाँ थमाकर और उनसे विरोध प्रदर्शन करवाकर उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं।
सीएम योगी ने लोगों से भारत-विरोधी और हिंदू-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों से सतर्क रहने और उनकी जानकारी प्रशासन के साथ साझा करने का आग्रह किया। सरकार अपराध, अपराधियों और देशद्रोहियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर बलरामपुर ज़िले के घुघुलपुर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था चौराहे पर प्रदर्शन का विषय नहीं, बल्कि अंतरात्मा का विषय है।
उन्होंने आरोप लगाया, अराजकता फैलाने वाले बच्चों को ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और तख्तियाँ थमाकर और उनसे विरोध प्रदर्शन करवाकर उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं। दंगा और अराजकता फैलाने वालों को बिना माँगे ही नर्क का टिकट थमा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन और चोरी को लेकर बेवजह भय और अफवाह फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। व्यापक जनजागरण में सहयोग की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई भय का माहौल बनाने की कोशिश करेगा, तो प्रशासन को सूचित किया जाएगा और गो-तस्करी व गो-हत्या की सूचना पुलिस को दी जाएगी। उन्हें तुरंत इलाज मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर जिले को 825 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से आकांक्षाओं से भरा जिला बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार एक ज़िला-एक माफिया देती थी, लेकिन भाजपा सरकार एक ज़िला-एक मेडिकल कॉलेज दे रही है।” उन्होंने घोषणा की कि बलरामपुर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल को एक स्पोर्ट्स कॉलेज मिलेगा। उन्होंने निर्माणाधीन माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। यूपी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बलरामपुर विकास के ज़रिए अपनी एक नई पहचान बना रहा है। मंच से उन्होंने रोड कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी का ज़िक्र किया और इसके लिए सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया।