27 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

सीएम योगी ने माँ पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना, बच्चों को भेंट की चॉकलेट

Must read

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज रविवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर के गर्भगृह में शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी देवी (maa Pateshwari Devi) की पूजा-अर्चना की और उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्र के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए देवी से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने आरती की और चल रहे नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुँचे योगी ने इस पवित्र मंदिर में रात्रि विश्राम किया।

उन्होंने मंदिर की गौशाला का भी दौरा किया, गायों को गुड़ और चारा खिलाया और मंदिर परिसर की सुविधाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया, बच्चों से बातचीत की, उनकी पढ़ाई और कुशलक्षेम के बारे में पूछा और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्नेह के प्रतीक के रूप में उन्हें चॉकलेट भी भेंट की।

इस अवसर पर मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और गोरखपुर के कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास भी मौजूद थे, जिससे इस यात्रा का आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article