31.1 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

गंगा स्नान के दौरान वृद्ध की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Must read

फर्रुखाबाद । पवित्र गंगा में स्नान के दौरान एक वृद्ध की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान श्यामलाल (74 वर्ष) पुत्र स्व. नामालूम निवासी चांदपुर, तिलहर (शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। वे पिछले कुछ वर्षों से फर्रुखाबाद के पांचाल घाट क्षेत्र में रह रहे थे और वहीं मांग कर जीवन यापन कर रहे थे।
रविवार की सुबह श्यामलाल रोज़ाना की तरह श्मशान घाट के पास गंगा स्नान के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि स्नान करते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्यामलाल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और अक्सर घाट के आसपास ही रहते थे। उनके निधन से घाट पर रहने वाले अन्य साधु-संतों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article