फर्रुखाबाद। जिले के सिविल लाइन इलाके में अलीगढ़ मिष्ठान भंडार के पास दो सगे भाइयों को बुलेट सवार एक दबंग व्यक्ति ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली फतेहगढ़ में शिकायती पत्र देकर आरोपी पर जानलेवा हमले और लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित निर्दोष कुमार पुत्र स्व. राम सेवक ने बताया कि वह अपने छोटे भाई निर्मल सिंह के साथ बाजार से मिठाई लेकर घर लौट रहा था। तभी सुशील कुमार उर्फ पिंकू फौजी ने अपनी तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल के पास मौजूद एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है और वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है।
निर्दोष कुमार ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार पहले भी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है और पूर्व में भी ऐसी घटनाएं कर चुका है। उनका आरोप है कि यदि भविष्य में उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए सुशील कुमार और उसके परिवार के सदस्य पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी का बेटा भी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में जेएनवी रोड पर खुलेआम फायरिंग कर चुका है, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इसके चलते स्थानीय लोग भी भयभीत हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को उचित सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है।