ब्राह्मण समाज को सरकार के खिलाफ भड़काने का आरोप, खुफिया एजेंसियों की निगाह
फर्रुखाबाद।
कादरी गेट थाना क्षेत्र के गांव दिलावल निवासी अमन दुबे पर माफिया अनुपम दुबे के समर्थन में माहौल बनाने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अमन दुबे ने “राष्ट्रीय ब्रह्म सभा” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ब्राह्मण समाज के लोगों को जोड़ना शुरू किया है। इस ग्रुप के जरिए वह खुलेआम समाज को सरकार के खिलाफ उकसाने और माफिया अनुपम दुबे के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस ग्रुप में लगातार ऐसे संदेश साझा किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य ब्राह्मण समाज के लोगों को अनुपम दुबे के समर्थन में खड़ा करना है। कई पोस्ट में सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणियाँ और नकारात्मक संदेश भी डाले गए हैं। स्थानीय स्तर पर लोग इन गतिविधियों को लेकर चिंता जता रहे हैं, उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में वैमनस्य पैदा करने का काम कर सकती हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियाँ और पुलिस अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। यदि पुख्ता सबूत मिले तो अमन दुबे के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई जागरूक ब्राह्मण संगठनों ने अमन दुबे की गतिविधियों की निंदा की है। उनका कहना है कि जाति के नाम पर समाज को गुमराह करना और माफिया छवि वाले लोगों के समर्थन में खड़ा करना गलत है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतों से ब्राह्मण समाज की छवि धूमिल हो रही है।