बलरामपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर में निर्माणाधीन माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैंपस का विस्तार से जायजा लिया और कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्ध तरीके से सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना पूरे पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि “माँ पाटेश्वरी के आशीर्वाद से यह विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अब बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और छात्रावास जैसी सुविधाओं को आधुनिक मानकों के अनुसार विकसित किया जाए। साथ ही परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर विश्वविद्यालय के लिए उनका आभार व्यक्त किया।